कोरोना वायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से देश में काफी हाहाकार मचा हुआ है। लोग इधर-उधर अपनों की जान बचाने के लिए भटक रहे हैं। वहीं देश के अस्पताल में भी दवाइयों, ऑक्सीजन और बेड की किल्लत की लगातार खबरों से देश की जनता पूरी तरह से परेशान हो गर्ठ है। हालांकि ऐसे में अब कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। जिसमें अब अभिनेता सलमान खान का नाम भी शामिल हो चुका हैं। जी हां बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला किया है। सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले 25 हजार वर्कर्स की मदद करेंगे। जिसमे तकनीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, स्टंटमैन और स्पॉटब्वॉय भी शामिल है।

एक खास बातचीत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाइज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया कि, हमने सलमान खान को लोगों की लिस्ट भेजी थी और वो इनकी मदद करने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने वादा किया है कि वह इन वर्कर्स की मदद करेंगे। खबरों के अनुसार सलमान खान हर एक मजदूर को डेढ़ हजार रुपए दान। करेंगे इसके अलावा बीएन तिवारी ने कहा कि, 35 हजार वरिष्ठ नागरिक कार्यकर्ताओं की एक लिस्ट यश राज फिल्म को भेजी है और वो भी उनकी मदद करने के लिए राज़ी हो गए है। यश राज ऐसे लोगों को पांच हजार रूपए और मासिक राशन देने का वादा किया है।image अगर हम बात करें सलमान खान की तो वो आने वाले दिनों में फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं। जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म इसी साल 13 मई को देशभर के सिनेमा हॉल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *