कोरोना संक्रमण से बचाव : Whatsapp पर ऐसे पता करें करीबी कोरोना वैक्सीन सेंटर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिकतर लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। लेकिन अभी भी कई लोगों को अपने करीबी वैक्सीन सेंटर की जानकारी नहीं मिल पा रही है, ताकि वे वहां जाकर वैक्सीन का डोज हासिल कर सकें। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप से अपने करीबी वैक्सीन सेंटर्स को खोज सकते हैं।

व्हाट्सएप पर करीबी वैक्सीन सेंटर का पता खोजने के लिए एक मोबाइल नंबर 9013151515 सेव करना होगा। इसके बाद उस पर अंग्रेजी में नमस्कार लिखकर भेजना होगा। ऐसा करने के बाद वहां से जवाब में कुछ जानकारी आएगी और 1-9 तक विकल्प को चुनने के लिए कहा जाएगा। वैक्सीन सेंटर्स की जानकारी के लिए आपको 1 नंबर टाइप करके भेजना होगा। इसके बाद आपको करीबी सेंटर्स की जानकारी मिल जाएगी। हालांकि इसमें मैसेज का जवाब थोड़ी देर की बाद ही आता है। यह एक चैटबॉट है, जिसे MyGov Corona Helpdesk ने शुरू किया है। नंबर सेव नहीं करना चाहते हैं तो ब्राउजर में wa.me/919013151515 पर विजिट करें।

गूगल मैप्स पर खोज सकते हैं करीबी कोरोना वैक्सीन सेंटर, इसके लिए एंड्रॉयड फोन में मौजूद गूगल मैप्स को ओपेन करें। इसके बाद सर्च बार में टाइप करें vaccination centre near me। ध्यान रखें कि आपके फोन में जीपीएस का फीचर ऑन हो और गूगल मैप्स लोकेशन को एक्सेस करता हो। इसके बाद आप अपने घर के करीबी वैक्सीन सेंटर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *