कौन से देश 5G तकनीक का उपयोग कर रहे हैं? जानिए

भारत देश में भी 5G नेटवर्क जल्द ही आ जायेंगे लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है पुरे भारत में 5G नेटवर्क को फ़ैलाने में लगभग 5 वर्षो का समय लग जायेगा, जैसा की आज 4G के साथ है आज तक 4G को छोटे शहरो में लाने के लिए काम किये जा रहे है,

आज कुछ देशो में अभी से ही 5G Technology अपनी दस्तक दे चुकी है जिनका मज़ा और उपयोग USA, US, Switzerland, UAE, South Koria, Australia, Itly, Spain, और UK जैसे देश कर पा रहे है US की बात करे तो कुछ रिसर्च ये बताते है की वहा कि 5G स्पीड 1.7Gbps तक रिकॉर्ड की गयी है जो की काफी तेज है क्युकी यहाँ की 5G Technology में Millimeter Wave का इस्तेमाल किया जा रहा है,

बात करे South Koria देश की तो यहाँ 5G टेक्नोलॉजी के लिए सब-6GHz और मिलीमीटर वेव चालू न होने पर यहाँ अभी 1Gbps की स्पीड मिलती है जबकि ऑस्ट्रेलिया की 5G स्पीड 790Mbps है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *