क्या आप कुछ बढ़िया ‘Made in India’ फोन बता सकते हैं, जो दूसरे फोन को टक्कर दे सके?

अभी हाल ही में माइक्रैक्स ने Made in India फोन लॉन्च किया है जो आपको काफी पसंद आने वाला है।

इस फोन का इंतजार मुझे काफी दिन से था। जितनी उम्मीद किया था, यह फोन उस उम्मीद पर खड़ी उतरती है।

चलिए जानते है इस फोन के बारे में!

माइक्रोमैक्स ने दो फोन लॉन्च किए है।

  1. Micromax in 1b
  2. Micromax in Note 1

Micromax in 1b

इस फोन की बात करे तो इसमें आपको दो वैरिएंट्स देखने को मिल जाते है।

  • 2GB RAM and 32GB । 4GB RAM and 64GB
  • MediaTek Helio G35 octa-core processor 2.3GHz
  • 5000mAh battery
  • Stock Android
  • 6.52 Mini Drop Display
  • Fingerprint Scanner

2GB RAM wale वाले का कीमत 6999 हो जाता है। और 4GB वैरिएंट् की कीमत 7999 हो जाता है।

यदि आप 7000 हजार से 8000 के बीच कोई फोन लेना चाहते है तो यह फोन के साथ आप जा सकते है।

Micromax in Note 1

यह फोन भी अपने प्राइज रेंज के कई फोन को टक्कर दे रहा है।

इस फोन में आपको:-

  • 4GB RAM 64GB ROM । 4GB RAM and 128GB ROM
  • MediaTek Helio G85 Processor
  • 5000mAh battery and 18W fast charging
  • 48MP+5MP+2MP+2MP Ai Quad Camera
  • 6.67-inch IPS display with FHD+ resolution
  • Stock Android

इस फोन में भी आपको दो वैरिएंट्स देखने को मिल जाता है।

4GB RAM 64GB ROM वाला फोन आपको 10,999 रुपए का है। और 4GB RAM and 128GB ROM वाला फोन ?₹ 12500 रुपए का मिलने वाला है।

यदि आप मिड रेंज में बढ़िया फोन लेना चाहते है तो आप इस फोन को ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *