क्या आप जानते हैं कि कौन सा इंजन सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है रेलगाड़ी का कि हवाई जहाज का?

रेलगाड़ी का इंजन और हवाई जहाज़ के इंजन की तुलना करना वैसा ही है जैसे कार के इंजन की तुलना रेलगाड़ी से।

उदाहरण के लिए दुनिया का सबसे शक्तिशाली रेलगाड़ी इंजन चीन का HXD1G है जिसकी शक्ति 15000 hp है।

हवाई जहाज़ का इंजन एक जेट इंजन होता है। जेट इंजन की शक्ति को hp यानी हार्सपावर के बाजए उससे पैदा थ्रस्ट ( बल) से नापा जाता है। इस पैमाने के हिसाब से दुनिया का सबसे शक्तिशाली जेट इंजन जनरल इलेक्ट्रिक का GE90 है जो बोइंग 777 में इस्तेमाल होता है।[2] ये जेट इंजन 569 kN का थ्रस्ट पैदा करता है जो की एक रिकॉर्ड है।

हवाई जहाज के थ्रस्ट की शक्ति का अंदाज़ा इस तस्वीर को देख कर आसानी से लगाया जा सकता है। ये एक से डेढ़ टन की कार को आसानी से उड़ा सकता है। और चित्र में दिखाया गया जेट इंजन सबसे शक्तिशाली जेट इंजन भी नहीं है।

लेकिन क्या 569kN के बल की 15000 hp के पॉवर से तुलना की जा सकती है?

जेट इंजन के थ्रस्ट को हार्सपावर में बदलना थोड़ा जटिल है क्योंकि इसके लिए हवाई जहाज़ की रफ्तार और उस रफ्तार पर कितना बल है इसकी जानकारी सटीक होना आवश्यक है। चूंकि रफ्तार के साथ बल भी हर समय बदलता रहता है इसलिए जेट इंजन का हॉर्सपावर भी बदलता है।

लेकिन GE ने अपने इस जेट इंजन में बदलाव करके इसको एक गैस टरबाइन LM9000 में बदल दिया है जिसका उपयोग बिजली उत्पादन में होता है।[3] परिवर्तित turbine का अधिकतम आउटपुट पावर 75 मेगावाट यानी लगभग 1,01,000 hp है । तो उस जेट इंजन की हॉर्स पावर की क्षमता को इसके आस पास मान सकते है। तो 15000hp की तुलना लगभग 1 लाख hp से करना ठीक नहीं। इस एक जेट इंजन का हार्सपावर लगभग 7 सबसे शक्तिशाली रेलगाड़ी इंजन के बराबर है। बोइंग 747 ( बोइंग 777 का छोटा भाई) में लगने वाला इंजन भी लगभग 70,000 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है। एक फाइटर जेट का इंजन भी 30 से 35 हज़ार हार्सपावर पैदा करता है।

तो ये कहना गलत नही होगा कि हवाई जहाज़ का इंजन रेलगाड़ी के इंजन से ज्यादा शक्तिशाली होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *