क्या आप जानते है आखिर मछर इंसानो का खून क्यों पीते है जानिए इसे विस्तार से

आप जानते होंगे की मच्छर में भी बहुत सी प्रजातियां होती है जैसे डेंगू के मच्छर या मलेरिया के मच्छर ऐसे और भी बहुत से है ये हमारे लिए हानिकारक या यूँ समजे की ये हमे बीमार बना देते है क्यों की ये हमारे शरीर से खून चूसते है पर मन गया है की इनमे से जो मादा मच्छर है वो ही खून चूसती है नर नहींमगर अब सवाल ये उठता है की आखिर मच्छर खून क्यों चूसते है इसकी क्या वजह है मगर आपको बता दे की इस से पहले के शोध के मुताबित मच्छर खून नहीं पीते थे मगर अब ऐसा क्या हुआ है जो अब मच्छर खून चूसते है जानते है आगे ‘

दोस्तों हाल ही में न्यू जर्सी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के किये गए शोध के मुताबित शोधकर्ताओं ने बताया की सभी प्रजातियों के मच्छर खून नहीं पीते बल्कि उनमें से कई मच्छर अपना गुजारा करने के लिए अन्य चीजें भी खाते है सबसे पहले अफ्रीका के कुछ जगहों से एडीस एजिप्टी नामक मच्छर के अंडे लिए और फिर उन अंडों से मच्छरों के निकलने का इंतजार किया उसके बाद हमने उन मच्छरों को प्रयोगशाला में बंद डिब्बों के अंदर इंसानों और अन्य जंतुओं पर छोड़ दिया ताकि यह समझा जा सके कि उनके खून पीने की क्या पद्धति है इस दौरान हमें पता चला कि मच्छरों की दूसरी प्रजातियों का खान-पान बिल्कुल अलग था क्यों की सभी मच्छर खून नहीं पीते है ”

क्यों की मच्छरों के खून पिने की ख़ास वजह ये है की जिस जगह पर गर्मी ज्यादा पड़ती है या वो इलाका सूखा रहता है वहां पर आमतौर पर पानी की कमी होती है जिसकी वजह से मच्छरों को प्रजनन के लिए नमी की जरूरत पड़ती है इसी नमी की जरूरत को पूरा करने के लिए मच्छर इंसानों का खून पीना शुरू कर देते है.

मगर इन मच्छरों से आप जितना बचे उतना अच्छा है क्यों की इस से होनेवाली बीमारी काफी भयानक बन सकती है यहाँ तक की इस से इंसान की मौत भी हो सकती है इसलिए आप इसके लिए कोई उपाय जरूर करे ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *