क्या आप जानते है दुनिया की सबसे शक्तिशाली बच्ची कौन है

हमने मूवीज़ , सीरिज , कॉमिक्स में सुपर पॉवर लिए जन्मे हीरोज को बहुत बार देेेखा जैसे हम सभी की फिल्मी दुनिया कि पसंदीदा अभिनेत्री कैप्टेन मार्वेल , वंडर वूमेन है पर आज में जिस लडकी के बारे में बताऊंगा उसके बाद आप उसके फैन हो जाओगे एक दम सही सुना आपने उसका नाम है, रोरी वैन जी हां सही सुना आपने!!

क्यों खास। है और कैसे बनी ये दुनिया की सबसे कम उम्र वाली वंंडर गर्ल आइए जानते है!

आइए जानते है इनके बारे में सबकुछ!!

रोरी वैन का जन्म कनाडा के ओटावा शहर में हुआ था!
जन्म 4 अप्रैल 2013 ओटावा, कनाडा में हुवा था
इनकी उपलब्धियां:-रोरी वैन ने अंडर 11th &13 th
यूथ नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 30 kg वेट कैटगरी
रोरी वैन = पिता का नाम – केवन रॉरी
माता का नाम – लिंडसे रोरी
कोच का नाम – मूर्मानलिफ्टर
आई कलर – ब्राउन
हेयर कलर – ब्राउन
स्किन कलर – बलोंडी
हाइट – 120 cm
वेट – 30 kg

खूबियां :- रॉरी वैन ने मात्र 4 साल की उम्र में ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी थी और महेज 7 साल की कम उम्र में अंडर 11th or 13th नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप अपने नाम कर ली
और रॉरी वैन विश्व की एक मात्र एक सबसे कम उम्र वाली लडकी है
जो अपने वजन का 3 गुना वजन उठा सकती रोरी वैन ने उच्चतम 80 kg वज़न उठाया!
जब फैंस द्वारा रोरी वैन से जब यह सवाल किया गया कि आप इतना वजन कैसे उठा लेती हो तो रोरी ने बड़े प्यार से मुस्कराते हुए मासूमियत से जवाब दिया कि में 4 साल की उम्र से दिन के 9 घंटे जिम्नास्टिक ओर 4 घंटे वेटलिफ्टिंग करती हूं और साथ ही में हर रोज 25 ग्राम वेट बढ़ाती थी तो मेरे द्वारा दी गई
ये जानकारी
संदेश :- रोरी वैन की बायोग्राफी से हमें यही सीख मिलती है कि हर रोज महेनत करो अपने सपनों को सच करने में ओर तब तक महेनत करो जब आपके सपने सच ना हो जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *