क्या आप भी रिलेशनशिप में ले रहें हैं ब्रेक तो रखिये इन सब बातों का ध्यान

दरसअल शादी हो या फिर प्यार जिंदगी में इन दोनों ही रिश्तों में विश्वास और समझ का होना बहुत ही जरुरी होता है। क्योकि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव को देखने को मिलते है और ऐसे में कई बार तो तकरार इतनी ज़्यादा बढ़ जाती है कि आप एक-दूसरे से अलग होना ही समझदारी समझते हैं। माना कि कपल्स को पार्टनर से अलग होना थोड़ा मुश्किल तो लगता है लेकिन एक यही ऐसा समय होता है कि जब कपल को अपने रिश्ते से ज्यादा ना सही किन्तू कुछ दिनों के लिए ब्रेक तो लेना ही चाहिए। कुछ लोगो ने इसे ब्रेकअप का नाम दिया हैं जबकि ऐसा नहीं है। क्योंकि इस रिश्ते से कुछ दिनों का ब्रेक लेना मतलब लड़ाई-झगड़े का अंत करना होता है ।

ऐसा करने से आपके रिश्ता भी गहरे होंगे और जब आप कभी अपने रिश्ते में वापिस आएंगे तो पहले से काफी फ्रेश भी महशूश करेंगे। किन्तू , रिलेशनशिप में ब्रेक लेने से पहले कपल्स को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि जिससे आपका रिश्ता बाद में भी प्यार से भरा रहे।

सोचें कूछ पुरानी बातें

अगर आप रिलेशनशिप में ब्रेक ले ही रहे हैं तो एक बार पुनः उन सब पुरानी बातों के बारे में जरूर सोचें। जिनको लेकर कि रिश्ते की शुरूआत से लड़ाई-झगड़ों तक बात बढ़ती है ।जब आपके पास अकेले में समय हो तब आप सोच सकते हैं कि आखिर वह कोन सी बात है जोकि लड़ाई की वजह बनती थी। इस प्रकार से वह आगे चलकर उसे सुलझाने में मद्दत गार सिद्ध होगी ।

जानिये ब्रेक के बाद खुश हैं या नहीं
जानिये और सोचिये कि एक-दूसरे से दूर जाने के बाद कहीं आपको आपके पार्टनर की याद तो नहीं आ रही? और या फिर कही आप अकेले ही तो खुश नहीं हैं। बात पर एक बार तो गौर जरूर करें क्योंकि पार्टनर से दूर जाने के बाद ही आपको यह अहसास होगा कि वो आपके लिए कितना जरूरी है भी या नहीं।

पार्टनर को चाहा कर भी न बोलें कभी बुरा
रिलेशनशिप में ब्रेक लेते समय पार्टनर को कभी भी बुरा भला न कहे और ना ही कभी किसी के सामने उसकी बुराई करें।क्योकि आप एक बात हमेशा याद रखिए के आप अभी भी उसके साथ रिलेशन में हैं। इसलिए खुद पर कंट्रोल रखें।

कभी भी ब्रेक के बीच ना करें किसी दूसरे को डेट


अब अगर रिलेशनशिप से ब्रेक ले ही लिया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी दूसरे को डेट करें। क्योकि आप और आपका पार्टनर अभी भी एक रिश्ते में बंधे हैं। इसलिए अपने दोनों में किसी तीसरी को न लेकर आएं। क्योकि इससे आप दोनों के बीच के रिश्ते हमेशा के लिए खराब हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *