क्या घर में रुक नहीं रहा है पैसा… यहां जानें उपाय

महंगाई वाकई एक डायन की तरह सबका जीना दुस्वार किए हुए हैं। आए दिन लोगों के खर्चे तो बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पैसे नहीं बढ़ रहें। सैलरी कब आती है और ना जानें कब खत्म भी हो जाती है यह कोई नहीं समक्ष पाता है।

जिन लोगों की आमदनी अच्छी है वह तो अपनी ज़िंदगी अच्छी से जी रहे हैं, वहीं कुछ की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया है, जिसके कारण वह तनाव सी भरी ज़िंदगी जीने को विवश हो जाते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हमारी जरूरतों को कम करने के बावजूद भी खर्चे पूरे नहीं हो पाते हैं और पैसे कहां जा रहे हैं यह भी हम समझ नहीं पाते हैं। बता दें कि ऐसी स्थिति में वास्तु आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

अगर आपका पैसा घर में नहीं रूकता है, तो एक बार आपको वास्तु की ओर ज़रूर से देख लेना चाहिए। आइए बताते हैं आपको कुछ वास्तु टिप्स जिससे ना सिर्फ आपकी बचत होगी, बल्कि आपको अपनी सैलेरी भी दिखने लगेगी: –

अपने पैसों की बचत करने के लिए आपको सबसे पहले यह ध्यान देना होगा कि आप अपने पैसों को कहां पर रखते हैं। अगर आप इन्हें अलमारी या तिजोरी में रखते हैं जिसका मुंह उत्तर दिशा में हो तो आपके धन में वृद्धि होगी और खर्चा भी कम होने लगेगा।
वहीं, अगर आपके घर में अक्सर नल से पानी गिरता ही रहता हैं तो इसे अशुभ माना जाता हैं। कोशिश करें कि इसे जल्द ही ठीक करवा लें। वास्तुशास्त्र के अनुसार नल से पानी टपकने का मतलब,धन का भी पानी की ही तरह बह जाना होता है।

बता दें कि अगर आपने घर के पानी का निकासी रास्ता अपनी सुविधा के अनुसार बनाया है, तो यह भी आपकी परेशानी का एक बड़ा कारण हो सकता हैं। पानी किस रास्ते से बाहर जाना चाहिए, यह पैसों की गति को भी प्रभावित करती हैं।
वास्तु के अनुसार जल निकासी दक्षिण व पश्चिम दिशा से ही होना चाहिए। सही दिशा से जल निकासी का रास्ता होने से आप आर्थिक समस्या संबंधित परेशानी से भी बच सकते हैं।
अकसर घर में टूटे हुए बर्तन हम रखें ही रहते हैं। ध्यान रहें कि टूटे बर्तनों को ना रखें और इसको काम में लेने से भी बचें। जान लें कि टूटे हुए बर्तन नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं, वहीं आर्थिक स्थिति को भी खराब करते हैं। टूटे हुए बर्तन रखने से अच्छा है कि आप इसे बेच दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *