क्या जो व्यक्ति कढ़ाई में खाना खाता है, उसकी शादी में पानी बरसता है? जानिए सच

अंधविश्वास मानने वाले देख लें यह वैज्ञानिक कारण अगर कभी हम गलती से भी जल्दबाजी में ऐसा करते हैं तो हमें डांट पड़ती है। लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि, कड़ाही में खाने से शादी मे बारिश होती है।

जी हां, ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई कड़ाही में खाना खाता है तो उसकी शादी में बारिश और उत्पात मचना तय है। इस डर से लोग कड़ाही में खाना खाने से परहेज करते हैं।

जिस समय इस नियम को बनाया गया था उस दौरान किसी चीज को दिमाग में रखकर ऐसा किया गया था। बात अगर इसके वैज्ञानिक महत्व के बारे में करें तो कड़ाही उस लोहे की बनी होती है, जिसे पूरी तरह से साफ करना पहले के जमाने में उतना आसान नहीं था।

ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय लिक्विड सोप या स्ट्रांग साबुन नहीं होते थे। बर्तनों को धोने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता था। ऐसे में हाईजीन मेंटेन करना संभव नहीं हो पाता था। इस बात को ध्यान में रखकर कड़ाही में खाने से मना किया जाता था।

इसके अलावा ऐसा माना जाता था कि, जिस चीज को जिस काम के बनाया गया है उसका इस्तेमाल उसी काम के लिए होना चाहिए। कड़ाही का निर्माण खाना पकाने के लिए किया गया है न कि खाना खाने के लिए, ऐसे में इसमें भोजन करना एक बुरी आदत है जिससे परहेज करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *