क्या ज्यादा सही रहेगा Google pay या Phone Pay? जानिए

गूगल पे(GOOGLE PAY) के संबंध में:-

1)भुगतान करना काफी सरल है,

2) समय-समय पर अनेक प्रकार के ऑफर्स आते रहते हैं जिससे आपको अच्छा खासा कैश बैक या अन्य लाभ प्राप्त हो सकता है।

3) गूगल प्ले में वॉलेट की सुविधा नहीं दी गई है अतः आपको मिलने वाला हर भुगतान एवं कैशबाग सीधे आपके बैंक खाते में मिलेगा। यह इस ऐप्प की सबसे बड़ी खासियत है जिस वजह से मैं भी इसका प्रयोग करता हूं।

4) गूगल पे में आपको गूगल कंपनी किसी का सिक्योरिटी मिलती है जो की बहुत ही दमदार है।

फ़ोन पे(PHONE PEE)के संबंध में:-

1)समय-समय पर काफी ऑफर्स आते हैं जिससे आप इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद सकते हैं(ज्यादातर).

2) भुगतान करने या उपयोग करने में काफी सरल।

इसके अलावा फोन पर में मुझे कुछ खास अच्छा नहीं लगा। अगर आप मुझसे कहेंगे कि आप इन दोनों में से कौन सा ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो मैं आपको गूगल पे का प्रयोग करने का सुझाव दूंगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, फ़ोन पे (phone pee)की आधिकारिक कंपनी फ्लिपकार्ट (flipkart)है, और फ्लिपकार्ट की आधिकारिक कंपनी वालमार्ट(walmart) है। जबकि गूगल पे, की आधिकारिक कंपनी स्वयं गूगल है, जिसके बारे में आपको बताने की आवश्यकता नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *