क्या वजह है कि भारत में लगभग सभी महान क्रिकेटर को वैसी फेयरवेल नहीं दी गई जैसे के वे हकदार हैं? जानिए वजह

इसका कारण है कि अधिकांश किक्रेट खिलाड़ी अपने वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल होते हैं विरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, सुरेश रैना, जहीर खान या हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी जब टीम से बाहर निकले तो वो अपनी फार्म, फिटनेस या उम्र आदि से संघर्ष कर रहे थे और फिर वो अपनी पहले वाली फार्म में नहीं लौट पाए जिसके कारण टीम में वापसी नहीं कर पाएं।

और समय निकल गया व शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह आदि खिलाड़ियों ने अपनी जगह बना ली व इन सीनियर और महान खिलाड़ियों को अच्छा फेरवल नहीं मिल पाया जबकि विदेशी खिलाड़ी अपना सब कुछ पहले से ही प्लान करके रखते हैं.

और अपने शीर्ष पर रहते हुए ही रिटायरमेंट ले लिया करते हैं इनमें एवीडी बिलियर्ड्स,हाशिम अमला,एलन डोनाल्ड,एडम गिलक्रिस्ट,शेन वार्न, मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा आदि बहुत से नाम है जो अपने शीर्ष पर रहते हुए अपनी मर्जी से सम्मानित फेरबल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *