क्या शक्ति भोग आटा के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है ? जानिए क्यों

शक्ति भोग आटा ‘ के मालिक के कुमार व सिद्धार्थ समेत कई अन्य गिरफ्तार । इनपर 3269 करोड़ रुपये के हेराफेरी और बैंक के साथ धोखाधड़ी का आरोप है । CBI ने इन्हें गिरफ्तार किया है ।

इनका वाजिब धंधा रहा खलिहान से कच्चा उत्पाद खरीद कर कारखाने से परिसंस्करण करना और इसे ‘वाजिब’ मुनाफे पर जनता में बेचना । मसलन 14 से 16 रुपये किलो गेहूं किसान से खरीदना और उसे मशीन से पीस कर मात्र 34 रुपये किलो में बेचना । यानी 200 फीसद मुनाफा ।

के कुमार जो शक्तिभोग कम्पनी के मालिक हैं जिनका इतिहास बहुत दिलचस्प है । आप खुद खोजिए । अब तो समझिए किसान क्यों आंदोलन कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *