क्यों गायब हो रही हैं हिमिंगबर्ड जानिए क्या है सच

आज के जमाने में हेमिंग वर्ल्ड को सभी लोगों ने देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शहरों में क्यों नहीं दिखाई पड़ रही हेमिंग बर्ड दोस्तों हेमिंग बर्ड विश्व की सबसे छोटी चिड़िया है इस चिड़िया से छोटी और कोई भी चिड़िया नहीं है अगर ऐसा ही चलता रहा तो 1 दिन हमिंग बर्ड दुनिया से ही गायब हो जाएगी शहरों के अलावा देहात में भी हेमिंग बर्ड बहुत कम ही दिखाई दे रही हैं हेमिंग बर्ड दुनिया से ऐसे गायब हो रही है जैसे गंजे के सिर से बाल तो दोस्तों क्या कारण है कि हेमिंग बर्ड दिन दुगुनी और रात चौगुनी कम पड़ रही हैं।

क्या आपने अभी तक सोचा है कि कब से गायब हो रही हैं चिड़िया दोस्तों बहुत से पक्षी गायब हो रहे हैं यहां तक कि हम यह बोल सकते हैं जितने भी पंछी आसमान में उड़ रहे हैं वह सारे एक दिन गायब हो जाएंगे लेकिन सबसे ज्यादा हमिंग बर्ड पर असर पड़ रहा है दोस्तों जितनी ज्यादा हमारी मोबाइल नेटवर्क की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी इतना ज्यादा हमिंग बर्ड पर असर सबसे ज्यादा पड़ेगा.

क्योंकि यह चिड़िया इतनी छोटी होती है कि कुछ तरंगे ही इसके लिए जहर का काम करती हैं हमारे मोबाइल नेटवर्क की तरंगे आसमान में तैरती रहती हैं और जो पक्षी आसमान की ओर उड़ते हैं तो इन तरंगों के बीच में आने की वजह से पक्षियों में कैंसर हो जाता है जिससे यह गायब हो जाते हैं फ्रीक्वेंसी बढ़ने से हमारे मोबाइल का नेट तो बहुत फास्ट चलता है लेकिन क्या किसी की जान लेकर अपना फायदा हो तो ऐसे फायदे से क्या मतलब हमारी नेटवर्किंग जितनी ज्यादा विकसित होगी उतना ही ज्यादा हमारे बीच से पक्षियों की संख्या गायब होती रहेगी दोस्तों हेमिंग बर्ड इसी मोबाइल नेटवर्क की वजह से गायब हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *