क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बन पार किए 15 लाख के जेवर, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश

लखनऊ में चौक थानाक्षेत्र के चरक चौराहे के पास क्राइम ब्रांच का
इंस्पेक्टर बन बदमाशों ने कोरियर कंपनी के एजेंट से 15 लाख रुपये
के जेवरात उड़ा लिए।

बदमाशों ने उसे चेकिंग का डर दिखाकर
उसका बैग लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को
सूचना दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में बदमाशों की तस्वीरें दिखी
हैं। केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।आलमबाग
के रहने वाले अवधेश त्रिपाठी लाजिस्टिक कोरियर कंपनी के एजेंट
हैं।

कंपनी, जेवरात को एक से दूसरे शहर पहुंचाने का काम करती हैं।
अवधेश त्रिपाठी रविवार को चौक की एक सर्राफा की दुकान से सोने
के जेवरात लेकर आलमबाग कोरियर कंपनी के कार्यालय जा रहे थे।
जहां से इन जेवरात की डिलीवरी वाराणसी होनी थी।

अवधेश, बैग में
जेवरात का डिब्बा लेकर चरक चौराहे की तरफ जा रहे थे। रास्ते में
ढाल के पास उन्हें एक व्यक्ति ने रोककर खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात
बताया। उसने कहा कि सामने इंस्पेक्टर साहब खड़े हैं। आपको बुला
रहे हैं। अवधेश जब उन दोनों के पास गए तो सभी ने खुद को क्राइम
ब्रांच का अधिकारी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *