क्रिकेट के इतिहास की सबसे रोचक पारी किसकी रही है? जानिए उनका नाम

इंग्‍लैंड में 30 मई से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी विश्‍व कप का आगाज होगा। इस बार दावा किया गया है कि वन-डे क्रिकेट का इतिहास बदलेगा और एक पारी में 500 रन बनेंगे।

विश्‍व कप इतिहास में एक पारी में 400 रन बनने का करिश्‍मा हो चुका है, लेकिन यह देखना रोचक होगा कि क्‍या वाकई एक पारी में 500 रन बनेंगे और क्रिकेट इतिहास पलटेगा? चलिए आपको बताते हैं कि विश्‍व कप इतिहास में एक पारी में सबसे ज्‍यादा रन किस टीम ने बनाए और उन मैचों का नतीजा क्‍या रहा।

1) ऑस्‍ट्रेलिया – 417/6 – विश्‍व कप इतिहास में यह सबसे बड़ा स्‍कोर है। पर्थ की वाका पिच पर ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज रन की आंधी ले आए। ऑस्‍ट्रेलिया ने विश्‍व कप में डेब्‍यू करने वाली अफगानिस्‍तान को अपना शिकार बनाया था। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद नबी ने टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

डेविड वॉर्नर ने अफगानी गेंदबाजों की दिन बिगाड़ा और 133 गेंदों में 5 छक्‍के और 19 चौके की मदद से 178 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज वॉर्नर ने अपना अर्धशतक 40 गेंद, 92वीं गेंद पर शतक और 116वीं गेंद पर 150वां रन पूरा किया।

इसके अलावा स्‍टीव स्मिथ (95) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (88) ने भी आक्रामक पारियों खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। कंगारू टीम ने यह मैच 275 रन के विशाल अंतर से जीता। अफगानिस्‍तान की टीम 142 रन के मामूली स्‍कोर पर ऑलआउट हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *