खुद से यूं करे प्यार और मोहब्बत,तो सवर जाएगी जिंदगी

अपने आप से प्रेम करने का अर्थ है कि स्वयं को निखारना, अपने अन्दर की अच्छाइयों एवं बुराइयों को खोजना, और अपने लिए सम्मान प्राप्त करना, तथा अपने आप को प्रेरित करते रहना और अपने साथ हुई हर अच्छी एवं बुरी घटना की जिम्मेदारी को खुद के ऊपर लेना।इंसान को स्वयं से प्यार और प्रेम करना उतना ही स्वाभाविक है जिंतना कि मानव को सांस लेना। “Bible ” में भी ये कहा गया है कि हमें दूसरों से भी उतना ही प्रेम करना चाहिए जितना कि वो स्वयं से करता हैं।

अपने अन्दर से डर को कैसे हटायें

तक़रीबन आप लोगों ने वह कहावत तो सूनी ही होगी “जो डर गया वो मर गया” । वही बात यहाँ पर भी लागू होती है।

अगर आप लोग अपने जीवन में डर को जगह देंगे तो वही डर आपके जीवन की खुशियों और प्यार को भी समाप्त कर देगा। और इसके लिए जितना हो सके/ और ऐसा रास्ता ढूंढे जिससे की आपका दिल और दिमाक को मानसिक रूप से ख़ुशी मिले। जैसे सोचिये मुझे जब भी डर लगता है में पीछे मुड कर नहीं देखता /और अपने वेबसाइट के बारे में या फिर नई धुन सोचने लगता हूँ और इसी के साथ- साथ अपने माँ-पापा के बारे में भी सोचता हूँ।

आप अपने असली चेहरे को समझिये

सबसे पहले आप अपने आपको शीशे में देखना या निहारना बंद करें और अपने अन्दर की सभी खूबियों और काबिलियत के बारे में सोच- विचार करे । और अपने अन्दर के असली चेहरे को समझें और पहचानें। और अपनी गुणवत्ताओं को पहचानिए /

आपको अपने आपका का समर्थन स्वयं ही करना चाहिए

याद रहे आपको अपने विचारों का हमेशा समर्थन करने के लिए आपके पास रास्ता तैयार रहना चाहिए। और हां यदि जो कोई व्यक्ति आपकी मदद या समर्थन करे या ना किन्तु खुद का समर्थन होना बहुत जरूरी है। और अगर आपको किसी भी मुश्किल को सुलझाने के लिए कोई भी मदद चाहिए हो तो आप अपने मित्रों और माता-पिता से बात कर सलहा प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *