गणेश जी

गणेश जी को महाभारत लिखने के लिए व्यास ने क्या शर्त रखी थी?

महाभारत लिखने के लिये व्यास जी को एक लिखने वाले की जरूरत थी , तब उनने गणेश जी से निवेदन किया कि आप लिख दो

तब गणेश जी ने कहा – मै लिख तो दूँगा , पर मेरी एक शर्त है , जब मै लिखने लगूँगा तो बीच मे मेरी कलम बन्द न रहेगी ( आशय यह था कि आपको निरन्तर बोलना पड़ेगा )

तब व्यास जी ने कहा ठीक है , पर मेरी भी एक शर्त है – जो मै कहूँ , वही लिखना

इस प्रकार दोनों की शर्त पूरी हो गई और व्यास जी बोलते गये , गणेश जी लिखते गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *