गर्मियों में गुप्तांगों की देखभाल कैसे कर सकते हैं, जिससे पसीने या बैक्टीरिया से खुजली की समस्या पैदा न हो? जानिए

गर्मियों में गुप्तांगों की विशेष तौर पर साफ सफाई करने चाहिए, क्योंकि इस वक्त सबसे अधिक पसीना आता है जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं, सबसे बेहतर उपाय है, गुप्तांगों के बालों की साफ सफाई।

गुप्तांगों की सफाई कैसे की जाए इस विषय मे विस्तार से बता रहा हूँ।

गुप्तांग पर बाल उग आना एक सामान्य प्रक्रिया है, परंतु जैसे हम अपने अन्य शरीर का ध्यान रखते हैं वैसे ही गुप्तांग का भी रखना चाहिए, इससे एक तो पसीने के कारण वहां बैक्टीरिया या कीटाणु नही पनप पाते एवम अनचाही बदबू से भी निजात मिल जाता है,अगर सामान्य प्रचलित तरीकों की बात करें तो हर 15 दिन से 1 महीने में 1 बार सफाई करने ही चाहिए या कुछ दूसरे तरीके भी होते हैं जिनके द्वारा आप बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

1 हेयर रिमूवल क्रीम द्वारा- ये सबसे आम तरीका है, बाल साफ करने का, ये बिल्कुल दर्दरहित होता है और बहुत आसान भी, इसमें सिर्फ क्रीम लगा कर 15 मिनिट छोड़ देना चाहीये फिर उसे साफ कर लेना चाहिए, आप देखेंगे सारे बाल अपने आप निकल गए, इसमें रसायनों का उपयोग किया जाता है, जो सबकी त्वचा पर काम करे जरूरी नही है,इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाली क्रीम ही उपयोग में लायी जाना चाहिए, और उसकी एक्सपाइरी डेट देख के उपयोग करना चाहिए।

2 रेज़र द्वारा-ये भी प्रचलित विधि है, इसमें लड़कियों के लिए खास तरह से रेज़र आते हैं, इसमें आप ब्लेड वाला रेजर का उपयोग कम से कम करें, बल्कि डिस्पोजेबल रेजर का ही उपयोग करें, जिससे कटने की गुंजाइश ना के बराबर होती है।

3 वैक्सिंग के द्वारा- इसका उपयोग थोड़ा दर्दभरा हो सकता है, पर इससे बाल दोबारा आने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है, इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप हर 15 दिन में 1 बार सफाई कर लेवें अन्यथा जान निकल जाने वाला दर्द होगा।

4- लेजर द्वारा- ये थोड़ी महंगी विधि है, पर कोई डर या साइड इफेक्ट्स नही हैं, इसमें लेज़र बीम द्वारा बालों की सफाई होती है, इसमें आपको ट्रेंड लोगों की जरूरत होती है, और हेयर लोशन और आइस क्यूब का भी इस्तेमाल करना होता है।

5- इलेक्ट्रोलिसिस- ये विधि हमेशा के लिए बालों से छुटकारा दिला देगी पर ये है भी उतनी ही महंगी और समय भी लगता है, लगातार 30 सिटिंग तक इसमें लगते हैं, इसमें इलेक्ट्रोड के द्वारा बालो को जड़ से समाप्त कर दिया जाता है और इसमें दोबारा बाल आते भी नही हैं।

6-ट्रिमिंग- ये बहुत आसान और टेम्परेरी विधि है, इसमें आप एक ट्रिमर लीजिये और शुरू हो जाइए, इसमें 0 से ले कर 10 12 तक सेटिंग होती है, इसका भी इस्तमाल थोड़ा सावधानी से करना चाहिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *