गोरे होने के 10 घरेलू उपाय ,जानिए

  1. हल्दी और बेसन का लेप बना कर लगाए।
  2. दही और बेसन का लेप बना कर लगाए।
  3. आलू को पीस कर थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर पेस्ट बना कर लगाए।
  4. शहद, नीबू और 2 बूँद ग्लिशरीन का पेस्ट बना कर चहेरे पर लगाए।
  5. नारियल के तेल से चहेरे की मालिश करे।
  6. हल्दी और मलाई में थोड़ा सा गुलाब जल दाल कर पेस्ट बनाए और चहेरे पर लगाए
  7. आंवले और पपीते को चेहरे पर लगाए रंग साफ होगा
  8. मुल्तानी मिट्टी में हल्दी गुलाब जल और नीबू डाल कर पेस्ट बनाए और चहरे पर लगाए और ठण्डे पानी से
  9. चिरोंजी के दाने का पेस्ट बना कर चहरे पर लगाए
  10. बादाम को पीस कर चहरे पर लगाए
  11. ज्यादा से ज्यादा पनी पीए जसे आपके शरीर के अन्दर की सफाई होगी और चेहरे पर रगत आए गि।
  12. फ्रूत ओर सब्जी का सेवन करे
  13. बाहर से आने के बाद तुरंत हाथ मु धो लो ।

लेप बना ने की विधि।

  1. संतरे का लेप

दो या तीन संतरों के छिकले निकाल कर लें और बीज निकाल कर फेक दें मिक्सी में पीस कर जूस तैयार हो कर लें।जूस में शहद, हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। आपका पेस्ट तैयार हैं।

दूध का लेप

1 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें इसके बाद इस पेस्ट को पूरे चहरे पर हल्की-हल्की मालिश करें और 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें फिर इसे धो लें आप इसे हर रोज़ लगा सकते हैं।

नींबू का लेप

ताजा दो या तीन नींबू को बीच में से काट कर अच्छे से एक बर्तन में निचोड़ लें नींबू के रस का लेप तैयार हैं । एसके बाद यह लेप को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे कम से कम 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप इस लेप को एक दिन छोड़ एक दिन अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करके, त्वचा को न सिर्फ साफ करता है, बल्कि चेहरे में निखार भी लाता हैं।

हल्दी और नींबू

हल्दी को कूटकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और इसे पीसकर पाउडर बना लें और ताजा नींबू को निचोड़ कर रस निकाल लें हल्दी पाउडर और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर एक फेस पैक बना लें।अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट के लिए सूखने दें फिर फेस को साफ पानी से धो लें आप इस फेस पैक को हफ़्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेसन और चंदन का लेप

गोरे होने के लिए बेसन और चंदन का लेप लगाएं लेप बनाने के लिए थोड़ा सा दूध ले उसमें बेसन ओर चंदन का पाउडर मिला कर अच्छे से पेस्ट बना ले अब बने हुए पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाये और लगे हुए पेस्ट के सुख जाने पर इसे ठंडे पानी से धोले इस लेप से आपके चेहरे पर निखार जरूर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *