घर में सिलेंडर गैस करते हैं इस्तेमाल तो न करें यह गलतियां

घर में सिलेंडर गैस है तो न करें यह गलतियां दोस्तों हमारे घरों में काम आने वाले सिलेंडर गैस कभी कभी हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। इसलिए हम आपको कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं जिससे की किसी तरह दुर्घटना से आप बच सके क्योंकि लापरवाही बरतने से हम हादसे का शिकार भी हो सकते हैं।

पहला काम कभी भी रात के वक्त सब काम निपटाने के बाद गैस चूल्हे और सिलेंडर के दोनों के बटन को बंद कर दें। हरदम इस बात का ध्यान रखें की कहीं सिलेंडर गैस लीक तो नहीं हो रहा है अगर ऐसा कुछ समझ में आ रहा थे तो फौरन घर के सभी खिड़की दरवाजे खोल दे जिससे की गैस घर से निकल जाये।

आप जब भी गैस सिलेंडर लेने एजेंसी जाये उस जगह में हमेशा उसे अच्छी तरह से चेक कर लें हड़बड़ी में कोई भी गैस सिलेंडर उठाकर घर न ले आये। सबसे पहले उसमे गौर करें की कहीं वह लीकेज तो नहीं है क्योंकि कोई कोई सिलेंडर हल्का लीक करता रहता है जिसके बारे में हमें घर जाकर ही मालूम होता है।

गैस की टंकी ज्यादा पुराना घिसा पिटा न हो इस तरह की टंकी समय के साथ कमजोर हो जाते हैं ज्यादा घिसे पिटे जंग खाये टंकी को न उठाए उसके बाद उसमे गैस भरने की एक्सपायरी डेट लिखी होती है साइड में लिजिए े

जैसे की आप इस तस्वीर में देख रहे हैं उसे गौर से देख ले अगर लगता है सिलेंडर गैस की तारीख ज्यादा हो गई हो तो उसे न लें उस सिलेंडर को उठाये जिसमे तीन से चार साल का समय हो एक्सपायर होने में जैसे की मान लिजिए अभी 2020 है और सिलेंडर में A19 हो तो उसे न लें अगर आपको B25 लिखा हो तो समझ अभी इसमें पांच से छह साल का समय है एक्सपायर होने में आप इसे लिजिए क्योंकि एक्सपायरी डेट वाले सिलेंडर आपके लिखे सही नहीं है इससे आपके घर में एक बड़ा हादसा भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *