घर में होते हैं लड़ाई झगड़े, तो करें ये आसान शास्त्रीय उपाय

वर्तमान समय में हर किसी का जीवन भागदौड़ से भरा हुआ है किसी के पास ना तो अपने लिए वक्त बचा है और ना ही अपने परिवार या मित्रों के लिए। एक अजीब सी रेस में हम सभी भागे ही जा रहे है यह कब और कहां समाप्त होगी इस बात का अंदाजा किसी को नहीं हैं imageवही व्यक्ति का लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल चुका है और इसका सीधा खामिजाया व्यक्ति के पारिवारिक खुशियों को चुकाना पड़ रहा हैं। स्त्री हो या पुरुष, सभी की प्राथमिकताएं बदल चुकी हैं और समझौता करना किसी को बर्दाश्त नहीं हैं यह कारण है कि आजकल के दौर में परिवारों में कलह क्लेश बहुत अधिक बढ़ गया हैं।

वैसे तो पति पत्नी या परिवार के अन्य सदस्यों के बीच छोटी मोटी नोंकझोंक होना कोई बड़ी बात नहीं हैं मगर जब यह स्थिति बहुत बिगड़ जाती है तो हाला बद से बदतर होने में देर नहीं लगती हैं। अगर आपके परिवार को भी ऐसी ही कष्टप्रद स्थिति का सामना करना पड़ रहा है तो घबराएं नहीं, कुछ ऐसे शास्त्रीय उपाय हैं जो आपके परिवार को इस स्थिति से उबारकर आपके घर का वातावरण फिर से खुशहाल बना सकते हैं।

गृहक्लेश मुक्ति के उपाय—
एक सफेद सूत का धागा लेकर घर के पास स्थिति हनुमान मंदिर जाएं वहां हनुमान जी के सिंदूर से इस धागे को रंग दें। इस धागे को अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। ऐसा करने से घर के भीतर मौजूद नकारात्मक शक्ति बाहर चली जाएगी। जिससे पारिवरिकजनों के बीच शांति स्थापित होगी। आपके घर का जो सदस्य सबसे अधिक गुस्सैल है या जो सबसे अधिक झगड़ा करता है उसकी कोई वस्तु जैसे जूता, चप्पल, कपड़े आदि शनिवार के दिन किसी भिखारी को दान कर दें। ये उपाय उसके भीतर की नकारात्मकता को दूर कर उसे मानसिक सुख प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *