चलती कार/गाड़ी में धूल क्यों चिपक जाती है, जबकि हवा से उसे उड़ जाना चाहिये? जानिए

जी आपका कहना बिल्कुल सही है की कार जब चल रही है तू धूल के कण चिपकते ही क्यों हैं उन्हें हवा में उड़ जाना चाहिए । गाड़ी पर धूल के कारण चिपकने और कुछ कड़ों का चिपक कर न उड़ने के निम्नलिखित कारण बनते हैं ।

  1. धूल के कणों का तैलीय पदार्थ या किसी भी द्रव पदार्थ से भींगा (moistured) हुआ होना । क्योंकि ये कंण बहुत ही सूक्ष्म होते हैं इसलिए ज्यादा चिपकते हैं ।
  2. गाड़ी के ऊपरी सतह का भींगा (moistured) होना ।
  3. धूल के चिपकने का मुख्य कारण गाड़ी और धूल के कंण के बीच अधेसिव फोर्स का लगना । यह अधेसिव बल गाड़ी और धूल के कण के बीच भी हो सकती है या फिर धूल के कण द्रव्य पदार्थ और फिर गाड़ी के सतह के बीच हो सकती है । क्योंकि धूल के कण सूक्ष्म होते हैं इसलिए आधेसीव फोर्स की मात्रा भी ज्यादा होती है ।

नोट :— दो भिन्न प्रकार के कणों या सतहों के एक दूसरे से चिपकने की प्रवृत्ति को आसंजन (Adhesion) कहते हैं। और

दो विभिन्न प्रकार के कणों या सतहों के बीच लगने वाले बल को आसंजन बल या अधेसिव बल (Adhesive Force) कहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *