चार कैमरे वाला Nokia 8 V 5G UW हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia ने अमेरिकी मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 8 V 5G UW आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Nokia पोर्टफोलियो के तहत यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें mmWave 5G नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च किए गए Nokia 8.3 5G का ही रिब्रांडेड वर्जन है। Nokia 8 V 5G UW में यूजर्स को शानदार कैमरा क्वालिटी, बेहतर परफॉर्मेंस क्षमता और दमदार बैटरी जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे।

Nokia 8 V 5G UW की कीमत

Nokia 8 V 5G UW को अमेरिका में $699.99 यानि करीब 52,000 रुपये है। यह सिंगल ग्रे कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 12 नवंबर से शुरू होगी। यूजर्स इसे यूएस की Verizon वेबसाइट साइट, ऐप और ​लोकल रिटेलर्स के जरिए खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन Verizon एक्सक्लूसिव है और इसे ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

Nokia 8 V 5G UW के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 8 V 5G UW सिंगल और ड्यूल ​सिम दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और कंपनी ने वादा किया है कि जल्द ही इसे एंड्राइड 11 अपडेट भी प्राप्त होगा। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6.81 इंच का फुल एचडी+ PureDisplay दिया गया है जो कि पंच होल डिजाइन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए Nokia 8 V 5G UW में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। वहीं 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए इसमें यूजर्स को 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6GB और 8GB दो रैम वेरिएंट दिए गए हैं। जो कि 64GB और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ आते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है। खास बात है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *