जब एक “कुत्ते” ने बचाई छोटी बच्ची की जान पढ़कर आपको रोना आएगा

दुनिया में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें जानवर पसंद नहीं होते और कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें जानवर बहुत पसंद होते हैं और वह उन्हें पालते भी है।दोस्तों कुछ जानवर बहुत ही क्यूट होते हैं, तो कुछ जानवर बहुत ही ज्यादा खतरनाक और हिंसक होते हैं। दोस्तों, मैं आपको एक घटना के बारे में बताने वाला हूं।जिनमें जानवरों ने अपनी जान पर खेलकर इंसानों की जान बचाई है।तो आज की इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे ही घटना के बारे में जानकारी देने वाला हूं।

आपने अब तक हम को फॉलो नहीं किया है, तो फॉलो कर लीजिए। दोस्तों क्योंकि ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी आपके लिए लाता रहूंगा। तो बढ़ते हैं आज के आर्टिकल के और……

सेविंग ए टॉडलर फ्रॉम ए स्नेक :- दोस्तों अब मैं एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाला हूं, यह घटना घटी है आस्ट्रेलिया में। असल में ‘चार्लोट’ नाम की 17 महीने की बच्ची आराम से अपने गार्डन में खेल रही थी। तो अचानक उनके डॉग ने जो एक डॉबरमेन प्रजाति का था, उस कुत्ते ने उस बच्ची को अपने मुंह से और पंजे से धक्का देते हुए, उस बच्ची के मां-बाप के पास लेकर गया। वहीं दूसरी तरफ उस बच्ची के मां बाप उस कुत्ते की हरकत को देखकर हैरान हो गए और गुस्से से बिलबिला उठे। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वह कुत्ता उनके बच्चे की जान बचा रहा था। जिस गार्डन में वह बच्चे खेल रही थी। वहां एक बहुत ही जहरीला सांप उस बच्ची की तरफ आ रहा था। उस आपको देखकर उन बच्ची के मां-बाप को यह पता चला कि उन कुत्ते ने उन पर कितना बड़ा एहसान किया।

वह कुत्ता इस बच्ची को उसके मां बाप के पास छोड़ कर, उस सांप के पास आया और उसे काट रहा था।उस कुत्ते ने अपनी जान को दांव पर लगाकर उस बच्चे की जान बचाई। जब उसके मां-बाप को यह पता चला तो वह बहुत ही हैरान हो गए। और बाद में उस कुत्ते को आपने पास बुलाकर उसे सोना ने लगे। उनको बाद में पता चला की पालतू जानवर रखना कितना फायदेमंद होता है। तब से उस कुत्ते को उन्होंने कभी भी पराया नहीं समझा। और उस कुत्ते को अपने बेटे की तरह पालने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *