जर्मनी के एक ताकतवर देश होने के बावजूद भी प्रथम विश्व युद्ध में उसकी हार क्यों हुई? जानिए वजह

प्रथम विश्वयुद्ध में जर्मनी की ताकत बहुत मजबूत थी। और उसने अपनी पूरी ताकत से युद्ध लड़ा भी।

इसमें कोई संदेह नहीं की जर्मनी एक ताकतवर देश है। लेकिन ये भी सच है की धोखा और चालाकी दिखाई जाये तो शेर को भी मात दी जा सकती है। ठीक ऐसा ही कुछ जर्मनी के साथ हुआ।

8 अगस्त का वो दिन था ,जब आमिए के निकट ब्रिटिश और फ्रांसीसी सेना ने प्रातः के लगभग चार बजे कोहरे की आड़ में जर्मनी पर अचानक हमला कर दिया। ये हमला ऐसा था की जर्मनी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

और ये सब हुआ जनरल हेग की अध्यछता में। इस भीषण लड़ाई में 4 मिनट तक तोपों से गोले चलाने के बाद सैकड़ों टैंक सेना के आगे भेज दिए गए जिससे जर्मन सेना में अफरातफरी मच गई। इस अचानक आक्रमण से जर्मन सेना संभल नहीं पाई और उसकी हार हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *