जल्द लांच होगी यामाहा की यह सस्ती मोटरसाइकल, कीमत जानकर खुश हो जायेंगे आप

हम बात कर रहे है 90 के दशक की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकल यामाहा राजदूत की । बता दे की लॉन्च के समय पर यामाहा कम्पनी ने इस मोटरसाइकल आधिकारिक नाम आर एक्स 100 रखा था। 90 के दशक में इस मोटरसाइकल की लुक और मजबूती को टक्कर देने के लिए और कोई बाइक मौजूद नहीं थी।

धीरे-धीरे यह बाइक इतनी प्रशिद्ध हो गई थी इस बाइक को राजदूत का नाम मिल गया। इतना ही नहीं इस मोटरसाइकल को अभी तक कई लोगों ने संभाल कर रखा होगा और दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हो कि आज भी बहुत सी बाइक है यह बाइक जब रोड़ पर चलती तो सबकी नजर इसी पर होती हैं।

सूत्रों ने बताय कि यामहा अपनी राजदूत को एक बार फिर भारत पर लांच करने की योजना बना रही है। हालांकि अभी तक यामाहा की तरफ से इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही है की नई राजदूत पुराने राजदूत के मुक़ाबले अधिक दमदार होगी.

नई राजदूत में आपको 200 सीसी का आधुनिक इंजन देखने को मिल सकता है। क्योंकि राजदूत उस समय सबसे आधुनिक 100 सीसी के इंजन के साथ आती थी दोस्तो आपको बता दे कि इस बाइक का लुक बिल्कुल रॉयल एनफील्ड जैसा लगता है और जो लोग रॉयल एनफील्ड को नही खरीद सकते यह बाइक उनके लिए सबसे अच्छी साबित होगी।

इस नई राजदूत में एक नया ड्यूल सर्किल इंस्ट्रूमेंट काँसिललगा है जिसमें आपको मोटरसाइकल से जुड़ी सभी जानकारियां दिखाई जाएँगी। भारत में इस मोटरसाइकल की अनुमानित कीमत 90,000 रुपये की आस पास होगी और दोस्तो आपकी जानकारी ले लिए बता दे कि यह बाइक बहुत ही ज्यादा जानदार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *