जानिए अनारकली राजा अकबर और सलीम की क्या सचाई है ?

 एक राजकुमार जिसे पहले ही युवराज घोषित किया जा चुका था वो अपने बाप की जान का दुश्मन बन जाता है और बाप भी दुश्मनी में अपने बेटे की जान का !

सलीम में अपने बाप के खिलाफ़ विद्रोह कर दिया था । कहते है कि वो गद्दी के लिए डिस्पेरेट था लेकिन मेरा विवेक कहता है कि ठीक है लेकिन उसे पता था वो ही राजा बनेगा तो इतना विद्रोह क्यों की अपने पिता के अजीज अबुल फजल का कत्ल करवा दिया !

शायद विद्रोह ना होकर बदला हो ! अनारकली को इतिहास कार मिथक मानते हैं क्योंकि उस समय के किसी इतिहासकारों ने इसका जिक्र नहीं किया है अपनी किताबों में लेकिन क्या इसका कारण बादशाह की शान में गुस्ताकी का डर नही हो सकता?

क्योंकि बहुत से इतिहासकार राजा को खुश करने के लिए लिखते थे ।

हमें सिर्फ दो वेस्टर्न यात्रियों के दस्तावेजों में अनारकली का जिक्र मिलता है जो उस समय लाहौर आए थे – विलियम फिंच और एडवर्ड टेरी । विलियम की बात मुगल ए आजम की कहानी से मैच करती है और उसने एक मकबरे का जिक्र किया है जिसके बारे दारा शिकोह ने भी किया है लेकिन बताया नही किसका है । ये मकबरा लाहौर में अभी भी है और इसे अनारकली का माना जाता है

इतिहासकार इसे नही मानते लेकिन ये भी नही बता पाते कि ये मकबरा किसका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *