जानिए आखिर हस्तरेखा में सरकारी नौकरी के कौन से योग होते हैं?

हस्तरेखा मे सरकारी सेवा के लिए महत्वपूर्ण योग हथेली के माध्यम से स्पष्ट होते है जो कि इसप्रकार से है –

● जातक की हथेली मे सूर्य पर्वत सुस्पष्ट एवं , पुष्ट होना इस बात का वायदा करता है सरकार एवं राज्य से व्यक्ति विशेष को अनुकूलता प्राप्त होगी ।

● हस्त रेखाओ मे सूर्य रेखा बिना रुकावट के , स्पष्ट हो कोई अन्य रेखा से कटान न हो रहा हो , तो इसप्रकार की पुष्टी करता है जातक को सरकारी सेवा के साथ मान , सम्मान, यश कीर्ति श्रेष्ठ रूप मे प्राप्त होगी ।

● हस्त मे भाग्य रेखा प्रबलता से युक्त हो ,सुस्पष्ट , पतली अखण्डित हो श्रेष्ठ होनी चाहिए, कर्म का फल जातक को यथार्थ रुप मे प्राप्त करने , भाग्य का साथ मिलने की पुष्ट करती है ।

हथेली मे जीवन रेखा , हथेली की बनावट, आकृति , गुरु पर्वत का उभार, शनि पर्वत की स्थिति , अंगूठे एवं अंगुली की आकृति समग्र रूप से हस्त का अवलोकन सरकारी सेवा के योग के लिए देखना आवश्यक होता है किसी एक तथ्य से निर्णय नही लेना चाहिए समस्त पहलूओ को जोड़कर निर्धारण करना उचित माना गया है ।

हस्त रेखा फल कथन मे सटीकता के अनुभव ,पारखी नजर महत्वपूर्ण होती है जिसमे विशेष चिन्हो की भूमिका समग्र रूप से रहती है के अनुसार फल कथन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *