जानिए कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली ‘मिड साइज’ SUV?

अप्रैल महीने में बिकने वाली सभी मिड साइज एसयूवी गाड़ियों की सेल्स लिस्ट आ गई है। पिछले महीने Hyundai Creta देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही। वहीं, इस लिस्ट में Kia Seltos दूसरे नंबर पर रही। जबकि, Mahindra Scorpio पिछले महीने देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही। आज हम आपको पिछले महीने में बिकने वाली सभी 14 मिड साइज गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि जो कार आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर…

रैंक मिड साइज एसयूवी के नाम अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hyundai Creta 12,463 यूनिट्स 12,640 यूनिट्स 1 फीसदी बिक्री घटी
2 Kia Seltos 8,086 यूनिट्स 10,557 यूनिट्स 25 फीसदी बिक्री घटी
3 Mahindra Scorpio 3,577 यूनिट्स 2,331 यूनिट्स 53 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Maruti S-Cross 2,247 यूनिट्स 2,536 यूनिट्स 11 फीसदी बिक्री घटी
5 MG Hector
2,147 यूनिट्स 4,720 यूनिट्स 55 फीसदी बिक्री घटी
6 Tata Harrier 1,712 यूनिट्स 2,284 यूनिट्स 25 फीसदी बिक्री घटी
7 Tata Safari 2,514 यूनिट्स 2,148 यूनिट्स 30 फीसदी बिक्री घटी
8 Jeep Compass 846 यूनिट्स 1,360 यूनिट्स 38 फीसदी बिक्री घटी
9 Mahindra XUV 500 717 यूनिट्स 603 यूनिट्स 19 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 Renault Duster 180 यूनिट्स 252 यूनिट्स 29 फीसदी बिक्री घटी
11 MG ZS EV 156 यूनिट्स 303 यूनिट्स 49 फीसदी बिक्री घटी
12 Nissan Kicks 58 यूनिट्स 141 यूनिट्स 59 फीसदी बिक्री घटी
13 Hyundai Kona 12 यूनिट्स 11 यूनिट्स 9 फीसदी बिक्री बढ़ी
14 Skoda Karoo 3 यूनिट्स 1 यूनिट्स 200 फीसदी बिक्री बढ़ी
अप्रैल 2021 में Hyundai Creta एक मात्र ऐसी मिड साइज एसयूवी रही, जिसके 10000 से ज्यादा यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *