जानिए क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है और यह कैसे काम करती है?

मौजूदा समय में हम लोग जैसे जैसे डिजिटल होते जा रहे है हम बहुत सारी technologies से रूबरू हो रहे है और उन्ही में से एक है cloud computing.मुझे उम्मीद है आप सभी ये जानते ही होंगे की cloud storage क्या है इसलिए आप cloud computing से इसे कंफ्यूज ना करे|

हाल के समय में आपने इसके बारे में काफी सुना होगा खासकर जो mobile और computer उपभोगता है वो इससे परिचित होंगे|

जबसे इन्टरनेट का विस्तार हुआ है तबसे computer network के छेत्र में बहुत प्रगति हुयी है|खासकर देखा जाए तो cloud computing में काफी प्रगति हुयी है|इसकी मदद से अब आप इन्टरनेट के माध्यम से बहुत सारी services प्राप्त कर सकते है|

Cloud computing में आपको जो services मिलती है उनमे मौजूद है data storage,tools,servers,databases,software,networking आदि|

अब ये बहुत ही पोपुलर आप्शन बन चुका है खासकर business purpose के लिए क्यूंकि इससे काफी फायदे होते है जैसे cost savings,speed,performance,security,efficiency आदि|

आसान भाषा में कहा जाए तो cloud computing interconnected networks of servers होता है जो computer resources को एक से दुसरे के पास भेजता है|

इसे दूसरी तरह से समझा जाए तो ये एक तरीका है जहाँ पर आप local server के बजाए internet पर एक remote सर्वर का इस्तेमाल करता है जहाँ पर आप अपने डाटा को store,manage और access कर सकते है|

उदहारण के तौर पर जब हम email सेवा का उपयोग करते है है तो हमारा जो भी डाटा है वो computer पर नहीं बल्कि cloud server पर स्टोर होता है|इसके अलावा you tube,facebook,dropbox आदि भी इसके उदहारण है|

अब हम क्यों local server के बजाए remote server का उपयोग करते है?उदहारण के तौर पर समझे अगर हम कोई application बनाते है या फिर कोई website को होस्ट करना है तो इसके लिए हमें एक server की जरुरत होती है|

इसके साथ ही हमारे expenses शुरू हो जाते क्यूंकि उस server को हमें maintain करना होता है उसके security issues को resolve करना होता है और ये समय लेने वाला और खर्चीला process है|

ये ही कारण है की हम remote server का उपयोग करते है जो हमें कम expenses पर सारी services provide करता है|बहुत सारी ऐसी companies है जो cloud computing services देती है जैसे गूगल,फेसबुक,अमेज़न आदि,ये आपके डाटा को cloud server पर स्टोर करके रखते है जहां से आप इन्हें इन्टरनेट से access कर सकते है|

cloud computing के बहुत सारे फायदे है जिनमे कुछ प्रमुख इस प्रकार है|

  • Service से सम्बंधित cost को कम करता है
  • आपको cloud पर डाटा को save करने के लिए ज्यादा storage मिलता है
  • Applications की 24 7 availability होती है
  • आपको नियमित समय पर software update मिलते है
  • Service provider से आपको बेहतर security मिलती है
  • Scalability,tool selection,security features में काफी flexibility मिलती है
  • Provider द्वारा मिलने वाली बेहतर cloud computing service आपको दूसरी organization पर competitive edge देती है

अगर आप cloud computing को और बेहतर तरीके से जानना चाह्ते है जैसे उसके प्रकार,उसके applications और characteristics तो आप इस लेख को पढ़ सकते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *