जानिए जब हम मोबाइल से 10 मिनट की वीडियो लेते हैं तो 1 जीबी स्टोरेज लग जाता है लेकिन फिल्म 2 घंटे से ज्यादा समय का होने पर भी 1 जीबी ही लगता है। ऐसा क्यों?

ऐसा इसीलिए की मोबाइल में hd camera होता है इसीलिए वीडियो की साइज large हो जाती है वैसे filmo की साइज भी लार्ज ही होती है पर video compress app के जरिये वो साइज घटा ढ़ी जाती है ।

ऐसे ही एक पॉपुलर सॉफ्टवेर का नाम HandBrake है जिसे ज्यादातर यूट्यूबर प्रयोग करते हैं। हालाकि अब आप अपने मोबाइल से भी वीडियो की साइज कम कर सकते है क्योंकि इससे रिलेटेड कई सारे Apps गूगल प्लेस्टोर में आ गए हैं।

गूगल प्लेस्टोर में मौजूद वीडियो की Size कम करने वाला Apps की बात करे तो इसमें Video Compress काफी लोकप्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *