जानिए बेस्ट बीपी डिजिटल मशीन क्या है और मशीन कैसे काम करती है?

बीपी नापने की कोई भी डिजिटल मशीन एक्यूरेट रिजल्ट नही बताती है , 5 से 10 पॉइंट का अंतर होता ही है , अतः इसे लेना बेकार है , मैंने विगत 10 वर्षों में कई ब्रांड की आजमाई पर सब बेकार है ,सही रिजल्ट नही देती ।

हालांकि इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है , खाली इसके पट्टे को हाथ मे लगाना होता है और मशीन का स्विच ओन कर दो , 1 मिनिट में Low and High दोनो रीडिंग स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाती है , साथ ही ये आपकी उस समय की हार्ट बीट भी दर्शाती है ।

एक्यूरेट रिजल्ट के लिये पारंपरिक मरकरी वाली मशीन बेस्ट है , जिसे डॉक्टर लोग उपयोग करते है , हालांकि इसे उपयोग करने का तरीका आसान नही है , इसे आपको किसी टेक्नीशियन या डॉक्टर से सीखना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *