जानिए हमें किन बातों को कभी किसी से नहीं कहना चाहिए?

अपनी अमीरी के चर्चे कभी किसी से ना करे, क्योकि आपके सुख से सुखी होने वाले इन दुनिया मे आपके माँ-पिता के अतिरिक्त कोई तीसरा नही होगा।

अपनी गरीबी के चर्चे भी कभी किसी से ना करे, क्योकि आपके दुख से सुखी होने वाले इस दुनिया मे भरे पड़े है केवल आपके माँ-पिता को छोड़कर।

अपने प्रेम की चर्चा कभी किसी से ना करे, क्योकि आज की दुनिया तो भगवान पर भी कलंक लगाने से नही चूकती आप और आपके प्रेमी/प्रेमिका तो फिर भी इंसान है।

अपने द्वारा दिए गए दान-सहायता के बखान कभी किसी से ना करे, क्योकि दान-सहायता के गीत जगत भर में गाना एक व्यापार है जिसमे बदले में धन के स्थान पर वाहवाही और प्रसिद्धि की कमाई की जाती है।

भाई-भाई और पति-पत्नी ये दो ऐसे संबंध है जहाँ आपस की रत्ती भर भी क्लेश-कलह को किसी से भी ना कहे, क्योकि दुनिया मे शक की आग को हवा देने वाले और गलतफहमियों के बीज को पानी देने वालों की भरमार है।

और अपनी कमज़ोरी, डर, बीमारी कभी किसी से ना कहे, क्योकि लोगो को मर्म स्थानों पर वार करने के बड़ा आनंद आता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *