जानिए 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच कौनसा था?

1983 का सबसे रोमांचक मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया फाइनल मैच था।उस समय 60 ओवर के मच होते थे।इन 60ओवरों में भारत ने सिर्फ 182 रन बनाए थे।वेस्ट इंडीज पारी शुरू करता उसके पहले ही इंग्लैंड के कुछ समाचार पत्रों ने तो शक्तिशाली वेस्ट इंडीज की जीत की खबर ही छाप ली थी पर होनी को कुछ और ही मंजूर था।भारतीय कप्तान कपिल देव की टीम ने एक होकर अपनी शानदार बोलिंग और फील्डिंग से वेस्टइंडीज को 140 रन पर घुटने टिका दिए।जिसकी किसी को आशा नही थी।

वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान लॉयड ने भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत हल्के में ले लिया था जो उसके विचार से गलत नही था।(वैसे भी भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमजोर माना जाता था।)किन्तु वेस्टइंडीज के ग्रीनिज, रिचर्ड्स लॉयड ने लापरवाही में विकेट खो दिए थे जो उनके लिए घातक सिद्ध हुआ।भारत की टीम और देश की जनता किसी को आशा ही नही थी की भारत विश्व चैंपियन बन सकता है लेकिन भारत के बॉलर मदन लाल ,बलविंदर सन्धु,मोहिंदर अमरनाथ,कपिल,इंग्लैंड के वातावरण में चल निकले और रोजर बिन्नी,श्रीकांत की फील्डिंग के कारण।यह असंम्भव काम संम्भव हो गया।

इसके अलावा उसी कप में आस्ट्रेलिया-जिम्बाबेर भारत जिम्बाबे के मैच भी बहुत रोमांचक हुए थे।कमजोर जिम्बाबे की टीम के साथ तो भारत ने हारी हुई बाजी को जीत में बदला ,जबकि इसी जोम्बबे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *