जानिए Ai टेक्नोलॉजी क्या है? इससे कितना फायदा व नुकसान होने वाला है?

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हमारे भविष्य को पूरी तरह से बदलने वाली हैं। अगर आसान भाषा में कहु तो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनिकी है जिसमे मशीने अपने खुद के दिमाग के साथ काम करते हैं ठीक वैसे ही जिसा कि हमने मूवीज में रोबोट्स को देखा हैं। और AI तकनीकी की आज के समय में इस्तेमाल की बात करे तो आज हमारे फ़ोन्स में गूगल अस्सिस्टेंट और एप्पल का श्री जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के कुछ उदाहरण हैं हालांकि ये बहुत ज्यादा हाई -टेक् तो नहीं है परन्तु ये भविष्य में हो जाएंगे।

अगर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी वाले फायदों की बात करें तो इस टेक्नोलॉजी के आने से हमे बहुत फायदे होने वाले है जैसे कि 

1 – AI तकनिकी की मदद से जटिल और स्ट्रेस फुल कामो को कम से कम समय में आसानी से किया जा सकता है जिन्हे पूरा करने में मनुष्य को काफी टाइम लग जाता है।

2 – मशीने मनुष्यों से जल्दी और बिना थके काम कर सकते है और इन्हे काम को कंटिन्यू रखने के किये भी रेस्ट की जरूरत नहीं होती है।

3 – किसी भी कठिन से कठिन मिशनों को आसानी से किया जा सकता है जो की इंसानो के करने पर जान का खतरा काफी रहता है.

4 – कम टाइम में AI जैसे मशीनो से ज्यादा आउटपुट प्राप्त किया जा सकता हैं।

जहाँ किसी भी नई तकनीकी आने से फायदे होते है तो वही दूसरी तरफ उस तकनिकी से कुछ ना कुछ नुकसान भी होता हैं। इसी तरह AI तकनिकी के आने से बहुत से विद्वानों ने इसे मानवता के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बताई हैं। कुछ नुकसान जो इस तकनिकी के आने से होने वाली है 

1 – सबसे बड़ा खतरा हमारे जॉब्स पर पड़ने वाला है अगर AI जैसे तकनिकी काफी तेजी से फैलती है तो सबसे पहले वो उन सभी जॉब्स अपॉरचुटी को ख़तम कर देगी जिनमे क्रिएटिविटी का इस्तेमाल नहीं होता हो।

2 – अगर भविष्य में रोबोट्स को ये लगे की इंसान उनके लिए खतरा है तो वे इंसानो को ख़त्म करना शुरू कर देंगे जोकि इंसानियत का खात्मा कर देंगे।

3 – भविष्य में रोबोट्स के आ जाने से हो सकता है की इंसानो की उपयोगिता को कम समझा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *