जाने Samsung और OnePlus में से कौन है ज़्यादा दमदार

Samsung Galaxy A51 और OnePlus Nord आओ देखें हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन सा स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए इस प्राइज़ सेग्मेंट में अच्छे कदम जमाता है ? OnePlus Nord को बीते कुछ दिनों पहले इन्ड़िया में रॉल आउट कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को मात्र ₹24,999/- की स्टार्टिंग प्राइज़ में रॉल आउट किया जा चुका है।

इस स्मार्ट-फोन को ब्रैंड़ ने उसके सबसे बेहतर प्राइस रेंज में प्रस्तुत कर दिया है। यह स्मार्ट-फोन थ्री स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 64GB इन्टर्नल , 8GB RAM + 128GB इन्टर्नल तथा 12GB RAM + 256GB इन्टर्नल में प्रस्तुत है । इस स्मार्ट-फोन हेतु सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि ये 90Hz वाले AMOLED स्क्रीन तथा 48MP क्वाड बैक कैमरा सेट-अप समेत रॉल आउट करा है।

वर्ष के प्रथम तीन महिने में सम्पूर्ण संसार में सबसे अधिक सैल होने वाला Android स्मार्ट-फोन Samsung Galaxy A51 को यह स्मार्ट-फोन भारी चुनौती दे रहा है । आओ, देखते हैं ये दोनों स्मार्ट-फोन्स में से कौन-सा स्मार्ट-फोन उपयोगकर्ताओं के लिए इस प्राइस सेग्मेंट में बेस्ट है ?

प्राइस कम्पैरिज़न OnePlus Nord हेतु 6GB RAM + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट का प्राइज़ मात्र ₹24,999/- है । इसमें 8GB RAM + 128GB इन्टर्नल स्टोरेज वेरिएंट का प्राइज़ मात्र ₹27,999/- है । वहीं, उसके टॉप एंड मॉडल 12GB RAM + 256GB इन्टर्नल स्टोरेज वेरिएंट की प्राइज़ मात्र ₹29,999/- है। यदि , Samsung Galaxy A 51 पर ज़ोर डालें तो ये दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 128GB इंटर्नल तथा 8GB RAM + 128GB इंटर्नल में अवेलेबल है ।

जिसके बेस वेरिएंट का मूल्य मात्र ₹25,250/- है । उसी जगह , टॉप एंड मॉडल की प्राइज़ मात्र ₹26,990/- है । डिस्प्ले कम्पैरिजन OnePlus Nord 6.44 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन पैनल समेत आता है , जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। यह फोन साइड पंच-होल पैनल समेत आता है । साथ ही , उसमें प्रोटेक्शन हेतु कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। Galaxy A51 के स्क्रीन फीचर को लेकर चर्चा करते हैं ।

तो उसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity-O AMOLED स्क्रीन पैनल दी गयी है। इसमें सेंट्रली अलाइंड पंच-होल पैनल दिया गया है। दोनों ही फोन ऑन-स्क्रीन या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के सहित आते हैं। परफॉर्मेंस कम्पैरिजन OnePlus Nord के परफॉर्मेंस को लेकर गुफ्तगू छेड़ें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट प्रोसेसर से लेस है । उसमें ग्राफिकल इंप्रूवमेंट हेतु एड्रिनो 620 GPU दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *