जिंदगी बदलने के लिए बस कुछ ही लोग चाहिए

किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है जिंदगी बदलने के लिए कुछ ही लोग चाहिए दोस्तों यदि आपको अपने जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल करना है सफल व्यक्ति बनना चाहते हो तो आपको शुरुआत करनी पड़ेगी भले ही छोटे ही से ही सही लेकिन आपको शुरुआत करनी पड़ेगी जब तक आप शुरुआत नहीं करेंगे तब तक आप आगे कभी नहीं पढ़ पाएंगे

यदि आपको अपना घर बनवाना है तो आप अगर किसी से पूछेंगे कि मैं घर बनवाना चाहता हूं तो वह अपनी राय देगा और यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति से पूछेंगे तो वह अलग ही राय देगा उसका अलग ही फैसला होगा दोस्तों हमें अपने दिमाग से काम करना चाहिए हमें क्या अच्छा लगता है हमें अपने जीवन में क्या करना है या हमें खुद निश्चित करना होगा कि हम करना क्या चाहते हैं

दोस्तों मैं आपको एक छोटी सी कहानी सुनाता हूं एक छोटे से गांव में सोनू और मोनू नाम के 2 दोस्त रहते थे सोनू ने मोनू से कहा क्यों ना हम चप्पल का बिजनेस करते हैं मोनू को अच्छा नहीं लगा फिर भी वह सोनू की बात रखने के लिए चप्पल का बिजनेस कर लिया दोनों ने अलग-अलग दुकान खोली सोनू का मन चप्पल के बिजनेस में बहुत अच्छा लगता था वह चप्पल का बिजनेस अच्छे से करने लगा उसके जो भी कस्टमर आते थे उनसे अच्छे से बात करता था अच्छे से उन्हें सामान देता था और जो मोनू था उसके कुछ दोस्त गलत थे वह लोग ना खुद आगे बढ़ना चाहते थे और ना ही उसे बढ़ने देना चाहते थे लेकिन मोनू के कुछ दोस्त अच्छे भी थे वह उसे अच्छी सलाह देते थे लेकिन उसके ज्यादा से ज्यादा दोस्त अच्छे नहीं थे इसलिए उसे हमेशा भड़काते रहते थे मोनू उन सभी दोस्तों के बातों में आकर अपनी दुकान बंद कर दिया क्योंकि उसका मन दुकान खोलने का था ही नहीं वह सोनू के कहने से दुकान खोल लिया था वह पहले की तरह दुकान बंद करके रहने लगा । सोनू अपना दुकान नहीं बंद किया वह चलाता गया सोनू के कुछ अच्छे दोस्त थे उन्होंने उससे कहा बहुत अच्छा दुकान किया है आपने हम आपके यहां से ही सामान लिया करेंगे और जो भी हमारे दोस्त हैं उनको भी बताएंगे आपके दुकान से सामान लेंगे सोनू का मनोबल बढ़ता गया और वह दुकान को बंद नहीं किया धीरे-धीरे कस्टमर बढ़ते गए और उसकी दुकान अच्छी चलने लगी और उसमें दो से 3 सालों में उसने अपनी दुकान को बढ़ा लिया था क्योंकि कस्टमर भी ज्यादा हो गए थे इसलिए उसने एक अच्छा सा शोरूम वहीं पर खोल लिया और उसका आज एक से दो लाख महीने का इनकम होता है और वह एक सफल व्यक्ति बन गया तो दोस्तों इस कहानी के माध्यम से मैं आप को यही चीज बताने की कोशिश कर रहा हूं कि लोग कुछ भी कहें उससे आपको फर्क नहीं पढ़ना चाहिए क्योंकि आपको अपने दिमाग से सोच समझ कर आगे पढ़ना है और जो लोग आपको अच्छी सलाह देते हैं आपको लगता है कि हां यह मुझे अच्छा बता रहे हैं और हमें इनकी बातें सुननी चाहिए इससे हम आगे बढ़ सकते हैं अपने जीवन में सफल हो सकते हैं अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं उन्हीं की बातों को आप फॉलो करें जैसा कि सोनू ने किया और मोनू ने अपनी लाइफ बर्बाद कर ली दुकान बंद करके और सोनू आज एक अच्छा बिजनेसमैन बन चुका है तो दोस्तों इस कहानी के माध्यम से मैं आपको इतना ही बताना चाहता हूं कि कुछ ही लोग चाहिए आपके जीवन को बदलने के लिए कुछ लोगों की मदद चाहिए और अपनी सोच से अपनी जिंदगी को बदलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *