ट्रक AC क्यों नहीं होते? जानिए

AC काफी सारे ट्रक में विकल्प के तौर पर उपलब्ध है और अतिरिक्त कीमत देकर लगवाया जा सकता है। आफ्टर मार्किट फिटमेंट के तौर पर भी उपलब्ध है।

पर ये समझने की जरूरत है कि ट्रक एक कमर्शियल व्हीकल है और खरीदने वाले को मुनाफा कमाना होता है। AC से ट्रक की कीमत बढ़ती है तो EMI बढ़ जाती है और AC चलाने से इंजन पर लोड पड़ता है जिससे माइलेज कम हो जाता है मतलब डीजल का खर्च बढ़ जाता है। इन दोनों कारणों की वजह से ट्रक चलाने की लागत बढ़ जाती है और मुनाफे पर दबाव बढ़ जाता है।

पर ट्रक में AC लगवाने के एक फायदा भी है कि जब ड्राइवर कम्फ़र्टेबल होता है तो ज्यादा ट्रिप लगा करके मालिक का फायदा बढ़ा सकता है, जो मालिक इस बात को समझते हैं वो AC वाली ही गाड़ी खरीदते हैं। वर्तमान में मुख्य रूप से TATA Prima, महिंद्रा BLAZO और भारत बेंज जैसे नई जनरेशन के ट्रक निर्माता AC फिटमेंट का विकल्प देते हैं।

फिलहाल सभी ट्रक में ब्लोअर लगाना भारत सरकार की तरफ से अनिवार्य किया गया है जिससे ट्रक ड्राइवर्स को कुछ राहत तो मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *