ट्रेन के आगे कूदा शख्स, शरीर के दो टुकड़े हुए, लेकिन फिर भी है जिंदा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार को ट्रेन से कटकर एक युवक
ने कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की। लेकिन शरीर के दो
टुकड़े होने के बावजूद वह अभी भी जीवित है और उसका जिला
राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है।

जानकारी
के मुताबिक थाना रोजा अंतर्गत हथोड़ा गांव में रहने वाला युवक
हर्षवर्धन (26) किसी विद्यालय में टैक्सी चलाता है। आज सुबह
हथोड़ा स्टेडियम के पीछे रेलवे लाइन पर दिल्ली से लखनऊ जा
रही एक ट्रेन से कट गया।

इसके बाद लखनऊ की ओर से आई
मालगाड़ी के ड्राइवर ने दोनों लाइनों के बीच में धड़ पड़ा देखा तो
तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिस ने देखा तो युवक पड़ोस में
ही नहर के पानी में पड़ा था तथा कह रहा था कि ‘हमें बचा लो साहब
हमने आत्महत्या की है।

युवक के नाभि के नीचे से दो टुकड़े हो गए
हैं और उसके शरीर का एक हिस्सा रेलवे लाइन से घिसट कर नहर
के पानी में बह गया था, जिससे उसकी ब्लीडिंग रुक गई। डॉक्टर्स
का कहना है.

कि दो हिस्सों में कटे युवक का धड़ कमर की हड्डी से
10 सेंटीमीटर नीचे से कटा है और उसका लीवर-किडनी समेत सभी
बॉडी पार्टस सुरक्षित हैं और अब तक तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया जा
चुका है। फिलहाल उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. यदि
हालत में सुधार होता है तो फिर उसे अन्य जगह रेफर करने के बारे
सोचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *