ट्रेन 1लीटर डीजल मे कितने किमी चलती है, जानिए

आज हम आपको बताते हैं कि आखिर डीजल इंजन का डीजल टैंक कितने लीटर का होता है और कैसे उसका एवरेज निकाला जाता हैपैसेंजर ट्रेनों में सामान्य: 12-15 कोच होते हैं, जिसके लिए कम पॉवर की आवश्यकता होती है, लेकिन ये ट्रेनें हर छोटे-छोटे स्टेशन पर रुकती हैजिसकी वजह से डीजल अधिक खर्च होता है.

इसलिए इसका खर्चा भी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होता है और अनुमान है कि इन ट्रेन में एक किलोमीटर चलने में 5-6 लीटर डीजल लगता है.बता दें कि ट्रेन की स्पीड की वजह से ट्रेनों के माइलेज पर फर्क पड़ता है, इसलिए स्पीड के अनुसार इस अनुमान में बदलाव हो सकता है. वैसे भारतीय रेलवे माल से ज्यादा कमाई करता हैएक एक्सप्रेस ट्रेन का माइलेज सवारी गाड़ी से बेहतर होता है.

वह 4.5 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का सफर तय करती हैलोको पॉयलेट संजीव वर्मा से हुई बातचीत में उन्होंन बताया इंजन बंद न करने का एक कारण ये था कि विभाग की तरफ से ये कहा जाता था कि बंद करने के दौरान अगर इंजन में कोई खराबी आ गई और इंजन स्टार्ट न हुआ तो परेशानी खड़ी हो सकती है लेकिन कुछ साल पहले विभाग ने बदलाव करते हुए आदेश दिया कि अगर कोई मालगाड़ी दस से बारह घंटे तक एक ही स्टेशन पर रुकती है तो इंजन को बंद किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *