थोर के हथोड़े और कुल्हाड़ी में कौन ज्यादा खतरनाक और शक्तिशाली है?

हथौड़े (म्योनीर) के अंदर तूफान को कैद करके उरु नामक धातु से बनाया गया हैं । यह हैला द्वारा टूट गया । जैसा की सभी जानते हैं कि इसे केवल योग्य व्यक्ति ही उठा सकता हैं ।

कुल्हाड़ी (स्टौर्मब्रेकर) बाईफ्रौस्ट को बुला सकता हैं । हथौड़े की बाकि शक्तियां भी हैं इसमे । परंतु इसे कोई भी उठा सकता हैं ।

थैनोस पर जब पहली बार इससे हमला हुआ था अचानक तो थैनोस उस समय तैयार नहीं था । इसलिए उसने सभी मणियों की शक्ति का प्रयोग नहीं किया था । वर्ना कुल्हाड़ी भी नष्ट हो सकती थी ।

तो वास्तव मे शक्तिशाली सिर्फ थॉर ही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *