दुनियाभर में आने वाली है तबाही? पिछले 24 घंटों में जानिए इसके बारे में

दुनियाभर में लगातार आ रहे भूकंपों से वैज्ञानिक भी हैरान है। बीते 24 घंटों में पूरी दुनिया में 60 से ज्यादा भूकंप आये है। वहीं भारत की बात करें तो यहां भी पिछले कुछ दिनों में 9 बार भूकंप के झटके महसूस किये गये है। भारत में बीते 2 महीनों में लगातार 9 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 14 जून को गुजरात में भी 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया, जबकि दिल्ली-NCR के इलाके में भी 8 बार भूकंप आ चुके हैं. हालांकि बता दें कि दुनिया भर में भूकंप आ रहे हैं और 15 जून की सुबह ही तुर्की में 5.7 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप का हिसाब-किताब रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की माने तो सिर्फ 14 जून को दुनिया भर में 50 से ज्यादा भूकंप आए हैं.

earthquake.usgs.gov पर नज़र डालें तो पता चलता है कि 14 जून को दुनिया में 50 जगह भूकंप आया, जिनकी तीव्रता 5.4 से लेकर 2.5 तक मापी गयी. जिन देशों में भूकंप आया उनमें इंडोनेशिया, हवाई, पुर्तो रिको, म्यांमार, जमैका, अलास्का, तुर्की, भारत, जापान, ईरान, फिलीपींस प्रमुख है. हालांकि इनमें से कई देशों में एक से ज्यादा बार झटके आए हैं. इसके लावा इनमें से ज्यादातर देश ज्वालामुखी क्षेत्र में पड़ते हैं जिसके चलते ये भूकंप के भी रेड जोन में माने जाते हैं. एक अन्य वेबसाट ds.iris.edu के मुताबिक भी बीते 2 महीनों से दुनिया के रेड और ऑरेंज जोन में हलचल बढ़ी हैं और इसका नतीजा लगातार भूकंप के तौर पर सामने आ रहा है. इसके मुताबिक दुनिया के करीब 23 देशों में 14 जून को भूकंप के झटके दर्ज किए गए और 13 जून को भी करीब 20 देशों में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे.

कच्छ में 10 सेकंड धरती हिली
गुजरात के कच्छ में 14 जून को आए भूकंप में 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए. राजकोट में तीन आफ्टर शॉक भी महसूस किए गए. सौराष्ट्र में 4.8 तीव्रता के साथ करीब 7 सेकंड तक झटके आए. अहमदाबाद में 3.4 तीव्रता के झटके करीब 5 सेकंड तक महसूस किए गए. जामनगर, सुरेंद्रनगर और जूनागढ़ में भी झटके महसूस किए गए. कई शहरों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कच्छ, मोरबी, राजकोट में कई घरों में दरारे आई हैं. भूकंप आने के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट, कच्छ और पाटन जिले के कलेक्टरों से फोन पर हालात की जानकारी ली है.वैज्ञानिकों की मानें तो भारत में 24 घंटे में और भूकंप आने की संभावना है जोकि बहुत तीव्र होगा

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *