The only wicketkeeper in the world who has scored a century in both innings of a Test.

दुनिया का अकेला ऐसा विकेटकीपर जिसने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है

आज के हमारे इस आर्टिकल का विषय है क्रिकेट से संबंधित। दोस्तो, क्रिकेट में बहुत से रेकॉर्ड रोज़ बनते हैं और रोज़ ही टूट जाते हैं लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जो इतिहास ही रच देते हैं। कई रिकॉर्ड बहुत साल तक नहीं टूट पाते और उन रिकॉर्ड के आगे टूटने की संभावना भी नहीं होती। दोस्तो, क्रिकेट का खेल भारत में बहुत लोकप्रिय हो गया है। आज भारत का बच्चा बच्चा क्रिकेट खेलता है और क्रिकेट के नियम भी जानता है।

दोस्तो, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था पहले भारत में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय नहीं था लेकिन 1983 में जैसे ही भारत क्रिकेट में विश्व विजेता बना, भारत में क्रिकेट बेहद लोकप्रिय होता चला गया और अब यह खेल इस देश में इतना लोकप्रिय हो चुका है कि इसने सभी खेलों को लोकप्रियता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

दोस्तो, आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अकेला ऐसा विकेटकीपर है जिसने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाया है। ऐसा कारनामा तक किसी दूसरे विकेट कीपर ने नहीं किया है और काफी वर्षों के बाद भी इस क्रिकेटर के रिकॉर्ड को तोड़ा नहीं जा सका है।

दोस्तो, जिस क्रिकेटर की बात हम अपने आर्टिकल में कर रहे हैं उसका नाम है एंडी फ्लावर। यह जिंबांम्बे के विकेटकीपर रहे थे। इस खिलाड़ी ने किसी कमजोर टीम के खिलाफ नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में लगातार शतक जमाकर यह अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है।

इस क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट की पहली पारी में 142 रन और उसी टेस्ट की दूसरी पारी में नावाद 199 रन ठोककर यह कारनामा कर दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *