These 5 artists of Ramayana have said goodbye to the world

दुनिया को अलविदा कह चुके है रामायण के ये 5 कलाकार

1.दासी मंथरा का किरदार निभाने वाली कलाकार

टीवी सीरियल रामायण में मंथरा का किरदार ललिता पवार ने बखुबी निभाया था, इस अभिनेत्री ने कई फिल्मो में यादगार अभिनय किया, उनकी मृत्यु साल 1998 में ही हो गई थी।

2.माता कौशल्या का किरदार निभानेवाली कलाकार

रामायण में माता कौशल्या का वो किरदार नहीं भुलाया जा सकता, उस किरदार को अंजाम दिया था अभिनेत्री जयश्री गडकर ने, अब वो इस दुनिया में नहीं रही उनकी मृत्यु साल 2008 में हो गई थी।

3.पवन पुत्र हनुमान जी का किरदार निभाने वाले एक्टर

ये किरदार ऐसा था जिसे आज भी हनुमान जी के भक्त भुलाए नहीं भूल सकते इतने सिद्दत से हनुमान जी का किरदार निभाने वाले और कोई नहीं बल्कि दारा सिंह थे, जो अपनी पहेलवानी के कारण दुनिया भर में मशहूर थे, दुखद बात तो यह है की वो आज हमारे बिच नहीं रहे उनका निधन साल 2012 में हार्ट अटैक के चलते हुई थी।

4 .मेघनाथ का किरदार निभाने वाले एक्टर

रावण के पुत्र मेघनाथ के गुस्से को कौन नहीं जानता, इतना बढ़िया किरदार निभानेवाले एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे,आपकी जानकारी के लिए बतादे की इनका नाम विजय अरोड़ा था,और इनका निधन साल 2007 में मुंबई में हुआ था।

5.भरत का किरदार निभाने वाले एक्टर

भगवान राम के सबसे प्रिय भाई भरत जिसे पुरे अयोध्या नगर का राजा घोषित कर दिया गया था, लेकिन राज गद्दी को ठुकराकर 14 साल तक भाई राम की प्रतीक्षा करते रहे और श्रीराम की तरह ही कुटिया में रहे। ऐसे आज्ञाकारी भाई भरत का इतनी सिद्दत से किरदार निभाया, उस कलाकार का नाम था संजय जोग, जिनका 40 साल की कम आयु में ही लीवर फेल हो गया और उनका निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *