देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए बढ़ सकता है लॉकडाउन

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, कई राज्य सरकारों ने राज्य के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार इस दिशा में विचार कर रही है। बता दें, कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान समेत कई राज्‍य पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाने के लिए केंद्र से आग्रह कर चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 573 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 5356 लोगों में से 4728 अभी भी बीमारी से जंग लड़ रहे हैं। जबकि 468 लोग कोरोना से लड़ाई जीतकर घर आ चुके हैं। वहीं 160 लोगों की बीमारी से असमय मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में तब्लीगी जमात का प्रकरण सामने आने के बाद कोविड-19 के मामलों की रफ्तार करीब दोगुनी हो गई है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता, तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल होते, लेकिन अब ये संख्या 4.2 दिनों में दोगुनी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले करीब 30 फीसदी मरीज हैं।

महाराष्ट्र में आए सबसे ज्यादा मामले देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 150 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *