नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिया बयान,देश के हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान

देश के हर गरीब (Housng For All Scheme) को पक्का मकान देने की योजना पर नरेन्द्र मोदी सरकार ने कार्य तेज कर दिया है। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के दूसरे चरण में कुल 1.95 करोड़ मकानों का निर्माण 31 मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सब कुछ अच्छा रहा तो समय से सभी गरीबों को आवास उपलब्ध हो जाएंगे।

2019 में प्रारम्भ हुआ पीएम आवास योजना का दूसरा चरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौकों पर 2022 तक सबको घर देने की बात कह चुके हैं। आखिर कैसे सभी गरीबों को घर मिलेगा? ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से तैयार विजन डाक्यूमेंट में इस सवाल का जवाब छिपा हुआ है। दरअसल, साल 2019 से पीएम आवास योजना-ग्रामीण का दूसरा चरण प्रारम्भ हुआ है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय के विजन डाक्यूमेंट के मुताबिक, 2019-20 में 60 लाख मकानों का निर्माण प्रारम्भ हुआ। वहीं मौजूदा वित्तीय साल 2020-21 में 70 लाख का टारगेट है। जबकि अगले वित्तीय साल 2021-22 में 65 लाख आवासों का निर्माण होगा।

1.95 करोड़ मकान गरीबों को मिलेगा घर
इस तरह 31 मार्च 2022 तक कुल 1.95 करोड़ मकान गरीबों को उपलब्ध होगा। इन घरों में बिजली, एलपीजी कनेक्शन व शौचालय की सुविधा होगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को न्यूनतम 25 वर्गमीटर का घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि हिल एरिया में 1.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है, व 12 हजार रुपये अलग से शौचालय के लिए मिलते हैं। पहले गांवों में गरीबों को घर देने के लिए इंदिरा आवास योजना चलती थी। इसके जगह पर नरेन्द्र मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आरंभ की।

तीन वर्ष में 1 करोड़ लोगों को घर देने का है लक्ष्य
पीएम मोदी ने 20 नवम्बर, 2016 को आगरा में इस महत्वाकांक्षी योजना का शुरुआत किया था। सरकार ने हाउसिंग फार ऑल स्कीम (Housng For All Scheme) के तहत 2022 तक सभी गरीबों के सिर पर छत देने की बात की। नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2016 में योजना प्रारम्भ करते समय कुल दो करोड़ 95 लाख ग्रामीण आवास बनाने का टारगेट तय किया था। 2016-17 से 2018-19 के बीच पहले चरण के तीन सालों में 1 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *