नवरात्रि में इस माता के मंदिर में अपने आप जल जाती है ज्योत

नवरात्रि के दिन माँ दुर्गा को समर्प्रित दिन होते है | इन दिनों में माँ अपने भक्तो के समक्ष कई चमत्कार दिखाती है | आज हम जिस देवी माँ के  मंदिर की बात करने वाले है उस मंदिर का चमत्कार ऐसा है की नवरात्रि के मुख्य दिन पर माँ की ज्योत स्वतः ही जल उठती है |

यह मंदिर  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में निराई माता का है | माँ अपने भक्तो को दर्शन भी देती है वो भी महज 5 घंटे के लिए | सुबह 4 बजे से सुबह के 9 बजे तक  | पहाड़ी पर बने इस मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन चमत्कारी रूप से माँ की ज्योत जल उठती है और 9 दिन तक बिना घी तेल के यह अखंड जलती है | यह  माँ का चमत्कार इस मंदिर के प्रति और भी भक्तो को आकर्षित करता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *