नवरात्री के दिनों में रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ

नवरात्री शुरू हो चुकी है. तो मैंने सोचा आप लोगों को एक बात की जानकारी दें दूँ. जो मेरे घर में बरसों से चली आ रही है. नवरात्री के दिनों में आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ अवस्य करें. मेरे घर में घर का प्रत्येक सदस्य नवरात्री के दिनों में सुबह स्नान आदि करके नियम से हनुमान चालीसा का पाठ करता है.

इसी समय में माँ दुर्गा राक्षसों से युद्ध कर रही होती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भी नवरात्री के दिनों में ही प्रभु श्री राम चन्द्र जी राक्षसों से युद्ध कर रहे होतें हैं. नवरात्री के दसवें दिन ही सभी राक्षसों का संहार होता है.

इस कारण से अगर आप नवरात्री के दिनों में रोजाना हनुमान चालीसा का सम्पूर्ण श्रद्धा के साथ पाठ करतें हैं तो यह बहुत ही अच्छा होता है. इसे बहुत ही शुभ माना गया है.

आप सुबह स्नान और नित्य क्रिया कर ले. खुद को पवित्र और स्वच्छ कर लें. गंगा जल छिड़क लें. उसके पश्चात किसी साफ़ आसन पर बैठ कर पूर्ण श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें. आप एक बार भी पाठ कर सकतें हैं और 7 बार भी.

साथ ही अगर आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करतें हैं तो यह और भी अच्छा होता है.

पूरी श्रद्धा के साथ माँ दुर्गा की आराधना करें. माँ दुर्गा अपने बच्चों पर अवस्य कृपा करती हैं.

आज के इस पोस्ट में बस इतना है. आप सब को एक जानकारी देनी थी जो मैं बचपन से करता आ रहा हूँ. नवरात्री के दिनों में रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ. तो आप सब भी हनुमान चालीसा का पाठ अवस्य करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *