नींबू’ से होंगी ‘बाल झड़ने’ की परेशानी दूर,जानिए कैसे

कई लोग बहुत तरह के अलग अलग प्रोडक्ट यूज कर चुके हैं। लेकिन फिर भी उनके बाल झड़ने की परेशानी नहीं जाती है तो आज ही अपना यह घरेलू नुस्खा नींबू के रस की सहायता से आप अपने झड़ते बालों को रोक सकते हैं और नए बाल भी आ जाएंगे।

आजकल कम उम्र में ही सके बाल झड़ने लग गए हैं। इसका कारण बहुत तनाव कामकाज या फिर प्रोडक्ट का बार-बार बदलाव भी हो सकता है और पर्यावरण जितना प्रदूषित है, उतना ही हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक भी साबित होता जाएगा।

सामग्री –

2-3 नींबू।

1 कप गर्म पानी।

विधि –

2-3 नींबू को काटें और नींबू के जूस को एक कप में निचोड़ लें।

रस को छानने के लिए मलमल के कपडे का इस्तेमाल करें और गुनगुने पानी में इस रस को मिक्स को करें।

जब आप नहाते समय बालों को धो लें उसके बाद इस मिश्रण को जड़ों में लगाएं।

धीरे धीरे जड़ों में मसाज करें।

लगभग 5 मिनट के लिए अपने बालों पर इस मिश्रण को लगा हुआ छोड़ दें।

और फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।

नींबू का इस्तेमाल कब करें –

सुबह बाल धोने के इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार ज़रूर करें।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए नींबू के फायदे –

नींबू बालों की जड़ों को मजबूत रखता है। जड़ों के छिद्रों को पकडे रखता है जिससे आपकी जड़े कमज़ोर नहीं पड़ती और बाल झड़ते नहीं हैं। अगर आपके बाल तैलीय हैं तो आप नींबू का जूस लगा सकते हैं। नींबू रूसी की समस्या को भी कम करता है। नींबू विटामिन सी से समृद्ध होता है जिससे बाल आपके स्वस्थ रहते हैं।

सावधानी –

सुरक्षित रखने के अलावा नींबू में एसिड भी होता है इसलिए जब भी आप इस मिश्रण को बालों में लगाएं तो आँखें बंद कर लें। इसके अलावा याद रखें की नींबू के जूस को जल्दी या लम्बी अवधि के लिए इस्तेमाल न करें। इससे आपके बाल रूखे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *